अमेरिका में बच्चे पैदा करने की दर में लगातार गिरावट, 35 सालों में नवजातों के जन्म लेने की दर पिछले साल सबसे कम

By भाषा | Updated: May 20, 2020 20:50 IST2020-05-20T20:50:43+5:302020-05-20T20:50:43+5:30

अमेरिका में 35 सालों में नवजातों के जन्म लेने की दर पिछले साल सबसे कम रही। वहां पैदा करने की दर में लगातार गिरावट हो रही है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी और अर्थव्यवस्था पर इसके असर के कारण नवजातों की जन्म दर में और भी गिरावट आएगी।

in America down childbirth rate Birth rate of newborn in 35 years is the lowest last year | अमेरिका में बच्चे पैदा करने की दर में लगातार गिरावट, 35 सालों में नवजातों के जन्म लेने की दर पिछले साल सबसे कम

वैश्विक महामारी और अर्थव्यवस्था पर इसके असर के कारण नवजातों की जन्म दर में और भी गिरावट आएगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights अमेरिका में बच्चे पैदा करने की दर लगातार कम हो रही है जिससे 35 सालों में नवजातों के जन्म लेने की दर पिछले साल सबसे कम रही।यह गिरावट पिछले एक दशक से अधिक समय से जारी बच्चों के जन्म लेने की संख्या में गिरावट का ताजा संकेत है।

न्यूयॉर्क: अमेरिका में बच्चे पैदा करने की दर लगातार कम हो रही है जिससे 35 सालों में नवजातों के जन्म लेने की दर पिछले साल सबसे कम रही। यह गिरावट पिछले एक दशक से अधिक समय से जारी बच्चों के जन्म लेने की संख्या में गिरावट का ताजा संकेत है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी और अर्थव्यवस्था पर इसके असर के कारण नवजातों की जन्म दर में और भी गिरावट आएगी।

एमॉरी यूनिवर्सिटी के प्रसूति विज्ञान और स्त्री रोग विज्ञान की अध्यक्ष डॉ. डेनिसे जेमीसन ने कहा, ‘‘अप्रत्याशित माहौल और भविष्य के बारे में अनिश्चितता के चलते महिलाएं बच्चा पैदा करने के बारे में दो बार सोचेंगी।’’ रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बुधवार को ताजा आंकड़ें जारी किए हैं। यह रिपोर्ट गत वर्ष जारी जन्म प्रमाणपत्र पर आधारित है। अमेरिका में 2014 में वृद्धि के अलावा 2007 में देश में मंदी के बाद से हर साल इसमें गिरावट आनी जारी है। अर्थव्यवस्था के मजबूत होने के बावजूद भी इसमें गिरावट का दौर जारी है।

विशेषज्ञों ने बताया कि इसके पीछे कई वजहें हैं लेकिन इनमें से सबसे अहम मातृत्व के बारे में बदला नजरिया है। कई महिलाएं और दंपत्ति बच्चा करने में देरी करते हैं और बाद में उनके कम बच्चे ही होते हैं। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि साल 2019 में 15 से 19 आयु वर्ग में जन्म दर में पांच फीसदी की गिरावट आयी । और 1991 से ही इसमें लगातार गिरावट आ रही है। 

Web Title: in America down childbirth rate Birth rate of newborn in 35 years is the lowest last year

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे