बाइडन के साथ बैठक में तिरुमूर्ति ने बहुपक्षवाद के प्रति प्रतिबद्धता जताई

By भाषा | Updated: March 19, 2021 12:20 IST2021-03-19T12:20:41+5:302021-03-19T12:20:41+5:30

In a meeting with Biden, Tirumurthy committed to multilateralism | बाइडन के साथ बैठक में तिरुमूर्ति ने बहुपक्षवाद के प्रति प्रतिबद्धता जताई

बाइडन के साथ बैठक में तिरुमूर्ति ने बहुपक्षवाद के प्रति प्रतिबद्धता जताई

(योशिता सिंह और ललित के झा)

संयुक्त राष्ट्र/वाशिंगटन, 19 मार्च संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से वर्चुअल रूप से बात की और कोविड-19 टीकों की खेप के जरिए वैश्विक महामारी के दौर में देशों को दी जा रही मदद, संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई एवं बहुपक्षवाद में सुधार को ले कर भारत की प्रतिबद्धता जताई।

बाइडन ने बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 राजदूतों की वर्चुअल रूप से मेजबानी की।

तिरुमूर्ति ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘बाइडन के साथ यूएनएससी के राजदूतों की वर्चुअल मुलाकात में शामिल हुआ।’’

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि बाइडन ने मूल्यों पर आधारित वैश्विक नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों खासतौर से संयुक्त राष्ट्र के साथ पुन: भागीदारी पर अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहरायी।

अमेरिका मार्च के लिए सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है।

तिरुमूर्ति ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान ‘‘बहुपक्षवाद में सुधार, लोकतंत्र, बहुलवाद और कानून का राज, समुद्री सुरक्षा, संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, सभी के लिए विकास, कोविड-19 टीकों की खेप के लिए भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In a meeting with Biden, Tirumurthy committed to multilateralism

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे