पाकिस्तान: शादी में पहुंचे इमरान खान के मंत्री को एंकर का सवाल सुन आया गुस्सा, जड़ा दिया जोरदार थप्पड़

By स्वाति सिंह | Updated: January 6, 2020 11:39 IST2020-01-06T11:38:42+5:302020-01-06T11:39:27+5:30

शादी समारोह में मौजूद लोगों ने दोनों को एक-दूसरे से दूर कर मामला शांत कराया। ख़बरों की मानें तो यह भी कहा जा रहा है कि एंकर ने देश की विवादास्पद टिकटॉक स्टार हरीम शाह के हवाले से चौधरी से कोई सवाल किया था जिस पर वह नाराज हो गए।

Imran's minister Fawad chaudhary, who arrived at the wedding, heard the anchor's question, got angry, slapped strongly | पाकिस्तान: शादी में पहुंचे इमरान खान के मंत्री को एंकर का सवाल सुन आया गुस्सा, जड़ा दिया जोरदार थप्पड़

भारत को लेकर हमेशा विवादित ट्वीट करने वाले पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं

Highlightsपाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने एक शादी समारोह में एक टीवी एंकर को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद यहां दोनों में जमकर मारपीट हुई।

पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता और पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने एक शादी समारोह में एक टीवी एंकर को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद यहां दोनों में जमकर मारपीट हुई। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फैसलाबाद में एक शादी समारोह में चौधरी और पाकिस्तान के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता आपस में बातें कर रहे थे। इसी बीच एक टीवी चैनल के एंकर वहां पहुंचे, दोनों के बीच कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई।

यह भी बताया जा रहा है कि पहले फवाद चौधरी ने एंकर को थप्पड़ जड़ा, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए। शादी समारोह में मौजूद लोगों ने दोनों को एक-दूसरे से दूर कर मामला शांत कराया। ख़बरों की मानें तो यह भी कहा जा रहा है कि एंकर ने देश की विवादास्पद टिकटॉक स्टार हरीम शाह के हवाले से चौधरी से कोई सवाल किया था जिस पर वह नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि ऐसे एंकर का पत्रकारिता से कोई लेना-देना नहीं है। पत्रकारिता में घुसे ऐसे लोगों को बेनकाब करना उनका फर्ज है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फवाद चौधरी इससे पहले भी एक समारोह में एक अन्य एंकर को थप्पड़ मार चुके हैं।

बता दें कि भारत को लेकर हमेशा विवादित ट्वीट करने वाले पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं।इससे पहले उन्होंने 'राफेल शस्त्र पूजा' का मजाक बनाया था। 10 अक्टूबर को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए फवाद हुसैन ने लिखा, फांस के इंजीनियर भारत की टेक्नोलॉजी से मिले। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जब से दशहरा के अवसर पर मंगलवार (9 अक्टूबर) को पेरिस में राफेल लड़ाकू विमान की 'शस्त्र पूजा' की थी।

Web Title: Imran's minister Fawad chaudhary, who arrived at the wedding, heard the anchor's question, got angry, slapped strongly

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे