Video: पाकिस्तान के PM इमरान खान ने कभी शेख रशीद को बताया था जिहादी, अब उसे बनाया गृह मंत्री
By अनुराग आनंद | Updated: December 12, 2020 19:52 IST2020-12-12T17:43:14+5:302020-12-12T19:52:08+5:30
पाकिस्तान सरकार के मंत्रीमंडल में शेख रशीद को बढ़ावा मिलना पीएम इमरान खान के लिए खतरे के संकेत के तौर पर देखे जा रहे हैं।

इमरान खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अदालत के फैसले के बाद शुक्रवार को अपने कैबिनेट में फेरबदल किया है। इमरान खान शेख रशीद को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। इसके बावजूद कोर्ट के फैसले की वजह से ही इमरान खान ने शेख रशीद को सरकार में दूसरा सबसे अहम पद ऑफर किया है।
ऐसे में साफ है कि मंत्रीमंडल में रशीद को बढ़ावा मिलना पीएम इमरान खान के लिए खतरे के संकेत के तौर पर देखे जा रहे हैं। दरअसल, इमरान अपने नए गृह मंत्री को बिल्कुल पसंद नहीं करते।
This is what PM Imran Khan once thought about his new Interior Minister Sheikh Rasheed. pic.twitter.com/IUtl3sQb1J
— NayaDaur Media (@nayadaurpk) December 12, 2020
इमरान खान ने शेख रशीद को चपरासी तक रखने से किया था इनकार-
हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें इमरान ने कहा था कि वे शेख रशीद को चपरासी तक न रखें। हालांकि, अब रशीद को बढ़ावा मिलना सैन्य शासन वाले पाकिस्तान में पीटीआई सरकार के लिए मुसीबत के तौर पर देखा जा रहा है।
बता दें कि पिछले साल भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की रिहाई का विरोध किया था। उन्होंने पाकिस्तानी संसद में माना था कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप खैबर-पख्तूनख्वा क्षेत्र में मौजूद हैं।
शेख रशीद हाफिज सईद की तारीफ कर चुके हैं-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई मौके पर रशीद जमात-उद दावा संगठन के प्रमुख हाफिज सईद की भी तारीफ कर चुके हैं। जबकि इमरान खान की सरकार कई बार कह चुकी है कि पाकिस्तान में आतंकियों के लिए कोई जगह नहीं है। भले ही कोई ठोस कार्रवाई हाफिज सईद के खिलाफ नहीं हो रहा हो लेकिन सरकार खुलेआम किसी तरह से सईद के बारे में बोलने से बचना चाहती है।