फ्रांस के राष्ट्रपति ने पाक पीएम को किया फोन तो कह दिया-बिजी हूं, आधे घंटे बाद फोन करें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 1, 2018 15:39 IST2018-09-01T15:16:14+5:302018-09-01T15:39:50+5:30

किस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जबसे देश के 22वें पीएम बने हैं तब से ही कई नेता उन्‍हें फोन करके उनसे बात कर चुके हैं।

imran khan turns down french president phone call twice | फ्रांस के राष्ट्रपति ने पाक पीएम को किया फोन तो कह दिया-बिजी हूं, आधे घंटे बाद फोन करें

फ्रांस के राष्ट्रपति ने पाक पीएम को किया फोन तो कह दिया-बिजी हूं, आधे घंटे बाद फोन करें

किस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जबसे देश के 22वें पीएम बने हैं तब से ही कई नेता उन्‍हें फोन करके उनसे बात कर चुके हैं। ऐसे में पाक पीएम ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का फोन काट दिया। इमरान के चुनाव जीतने के बाद अब हर कोई उनको जीत की बधाई दे रहा है।

इसी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति ने इमरान को फोन किया तो इमरान ने कहा कि 'उनसे कह दो कि मैं बिजी हूं।' इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तान की ओर से दी गई है। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार ने ट्वीट करके ये बात बताई है। 

खबर के अनुसार राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ने जिस वक्त फोन किया था इमरान पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी कारण से उन्होंने फोन पर बात करने से मना कर दिया था। इसके बाद फ्रांस राष्ट्रपति की ओर से फिर फोन किया गया तब भी उनकी पत्रकारों के साथ बातचीत चल रही थी, एक बार पहले भी फोन आ चुका था, इसलिए पाकिस्तान की विदेश सचिव तेहमिना जंजुआ चाहती थीं कि इमरान बात कर लें, लेकिन उन्होंने मना कर दिया जाए।



ऐसे में पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर, जो बैठक मेंमौजूद थे, उन्होंने ट्वीट किया करके लिखा है कि नया पाकिस्तान, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन किया, लेकिन वो पत्रकारों के साथ मीटिंग में व्यस्त थे। विदेश सचिव तेहमिना जंजुआ चाहती थीं कि पीएम फोन पर बात कर लें, लेकिन पीएम ने कहा कि मैं यहां व्यस्त हूं, उनसे कहो कि 30 मिनट में फोन करें।' 

पाक पीएम के इस तरीके की पाकिस्तान के लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। लेकिन फ्रांस राष्ट्रपति के दो बार फोन कट करने का अब इनके रिश्ते पर क्या फ्रक पड़ेगा ये देखना होगा।

Web Title: imran khan turns down french president phone call twice

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे