जेल में नवाज शरीफ की कोठरी से हटवा दूंगा एसी और टीवी, घर का खाना नहीं होगा नसीब: इमरान खान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 22, 2019 15:17 IST2019-07-22T15:17:34+5:302019-07-22T15:17:34+5:30

इमरान खान ने इस मौके पर कहा कि हो सकता है कि बीबी मरियम शरीफ नाराज हो जाएं और थोड़े दिनों के लिए हंगामा भी मचाएं. 69 वर्ष के नवाज शरीफ को अल अज़ीजिया स्टील मिल केस में 7 वर्षों की सजा हुई है.

Imran khan targets nawaz sharif in america after addressed immigrants pakistanis | जेल में नवाज शरीफ की कोठरी से हटवा दूंगा एसी और टीवी, घर का खाना नहीं होगा नसीब: इमरान खान

जेल में नवाज शरीफ की कोठरी से हटवा दूंगा एसी और टीवी, घर का खाना नहीं होगा नसीब: इमरान खान

Highlightsइमरान खान ने आरोप लगाया कि पूर्व पीएम को एक सैन्य तानाशाह का सहारा भी मिला.पनामा पेपर्स में नवाज शरीफ का नाम आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया था.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका में अप्रवासी पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए कहा है कि जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एसी और टीवी जैसी सुविधाओं की इजाजत नहीं दी जाएगी. 

उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ जेल में घर का खाना चाहते हैं और वे चाहते हैं कि जेल में उन्हें एसी और टीवी की सुविधा दी जाए. लेकिन मैं यहां से जा कर सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें इस तरह की सुविधाएं नहीं मिल सके. इमरान खान ने कहा कि हमारे देश में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के पास टीवी और एसी नहीं है. 

इमरान खान ने इस मौके पर कहा कि हो सकता है कि बीबी मरियम शरीफ नाराज हो जाएं और थोड़े दिनों के लिए हंगामा भी मचाएं. 69 वर्ष के नवाज शरीफ को अल अज़ीजिया स्टील मिल केस में 7 वर्षों की सजा हुई है. 

इमरान खान ने आरोप लगाया कि पूर्व पीएम को एक सैन्य तानाशाह का सहारा भी मिला. पनामा पेपर्स में नवाज शरीफ का नाम आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया था. 

इमरान खान ने अपने संबोधन में नया पाकिस्तान बनाने का वादा किया. इस दौरे पर पाकिस्तान सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा और आईएसआई प्रमुख फैज अहमद भी गए हैं. इमरान खान का यह दौरा तीन दिवसीय है. 
 

Web Title: Imran khan targets nawaz sharif in america after addressed immigrants pakistanis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे