इमरान खान ने किसी देश की ‘अवैध और एकतरफा’ कार्रवाई का विरोध किया
By भाषा | Updated: November 10, 2020 21:56 IST2020-11-10T21:56:54+5:302020-11-10T21:56:54+5:30

इमरान खान ने किसी देश की ‘अवैध और एकतरफा’ कार्रवाई का विरोध किया
इस्लामाबाद, 10 नवंबर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि किसी भी देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कर विवादित क्षेत्रों की स्थिति को ‘‘अवैध और एकतरफा’’ ढंग से बदलने की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद की 20वीं बैठक को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए खान ने लंबित मुद्दों के समाधान और शांति एवं स्थिरता का माहौल उत्पन्न करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के क्रियान्वयन का आह्वान किया।
उन्होंने किसी देश का नाम लिए बिना कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के विपरीत विवादित क्षेत्रों की स्थिति को बदलने के लिए एकतरफा और अवैध कदम उद्देश्य के विपरीत हैं और ये क्षेत्रीय माहौल पर असर डालते हैं।’’
खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य नेताओं की मौजूदगी में कहा कि एससीओ चार्टर का उल्लंघन होने के कारण इस तरह के कदमों की निन्दा और विरोध किया जाना चाहिए।
इससे पहले, मोदी ने विगत बैठकों में कश्मीर मुद्दा उठाने को लेकर पाकिस्तान पर परोक्ष हमला करते हुए द्विपक्षीय मुद्दों को ‘‘अनावश्यक रूप से’’ बार-बार एससीओ में लाने का प्रयास करने वालों पर निशाना साधा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।