आईआईटी के अनुसंधाकर्ताओं ने सड़क हादसों को रोकने के लिए स्मार्ट प्रणाली विकसित की

By भाषा | Updated: August 16, 2021 17:56 IST2021-08-16T17:56:18+5:302021-08-16T17:56:18+5:30

IIT researchers develop smart system to prevent road accidents | आईआईटी के अनुसंधाकर्ताओं ने सड़क हादसों को रोकने के लिए स्मार्ट प्रणाली विकसित की

आईआईटी के अनुसंधाकर्ताओं ने सड़क हादसों को रोकने के लिए स्मार्ट प्रणाली विकसित की

नयी दिल्ली, 16 अगस्त भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के अनुसंधाकर्ताओं ने दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात प्रबंधन में सुधार के लिए एक स्मार्ट सड़क निगरानी प्रणाली विकसित की है।

नवोन्मेष का पेटेंट हासिल कर चुकी टीम का कहना है कि ‘माइक्रो-इलेक्ट्रो-मेकैनिकल सिस्टम्स (एमईएमएस) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी)’ का इस्तेमाल वाहनों की गति का पता लगाने, वाहनों की गिनती करने और यातायात प्रबंधन में सुधार के लिए किया जा सकता है।

आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में सहायक प्रोफेसर के वी उदय ने कहा कि यह तकनीक दुर्घटना संभावित विभिन्न मोड़ पर न केवल हादसों का जोखिम कम करेगी, बल्कि यातायात प्रबंधन में मानव हस्तक्षेप को कम करने के साथ ही संबंधित निर्णय लेने में भी मदद करेगी।

प्रणाली विकसित करने वाली टीम का दावा है कि यह प्रणाली बारिश, हिमपात, धुंध या खराब दृश्यता स्थितियों सहित हर मौसम में काम करने में सक्षम होगी।

टीम के अन्य सदस्यों में संस्थान के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग से नमन चौधरी और शिशिर अस्थाना, विद्युतीय अभियांत्रिकी विभाग से अमुधान मुथैया तथा सिविल इंजीनियरिंग विभाग से निधिका कडेला शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT researchers develop smart system to prevent road accidents

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे