चीन ने अगर कोरोना वायरस की सबसे पहले वैक्सीन बना ली तो क्या अमेरिका करेगा उसके साथ काम? ट्रंप ने दिया ये जवाब

By प्रिया कुमारी | Updated: July 23, 2020 08:52 IST2020-07-23T08:31:13+5:302020-07-23T08:52:20+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर कोई भी देश अमेरिका से पहले कोरोना वैक्सीन बना लेता है तो अमेरिका उसके साथ काम करने को तैयार है।

If China makes Corona vaccine will America work with China? know Donald trump Response | चीन ने अगर कोरोना वायरस की सबसे पहले वैक्सीन बना ली तो क्या अमेरिका करेगा उसके साथ काम? ट्रंप ने दिया ये जवाब

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlights राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका चीन सहित किसी भी देश के साथ काम करने को तैयार है।उन्होंने कोरोना के वैक्सीन को लेकर बताया कि अमेरिका में कोरोना के इलाज और वैक्सीन में काफी प्रगति हुई है।

कोरोना महामारी के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी देश रात-दिन बनाने में जुटे हैं लेकिन अमेरिका द्वारा दी जानकारी के मुताबिक वो वैक्सीन बनाने के बिल्कुल करीब है। इन सब के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका किसी भी देश के साथ काम करने को तैयार है अगर वे सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन बना लेते हैं तो।

यदि चीन सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन बना लेता है तो अमेरिका क्या चीन के साथ भी काम करने को तैयार है? इस सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम किसी भी देश के साथ काम करने को तैयार है जो हमे अच्छा रिजल्ट दे सकता है।

 उन्होंने कोरोना के वैक्सीन को लेकर बताया कि अमेरिका में कोरोना के इलाज और वैक्सीन में काफी प्रगति हुई है। उन्होंने आगे कहा कि हम वैक्सीन डेवलपमेंट और इलाज के लिहाज से अच्छा काम कर रहे हैं। एक संभावित वैक्सीन उम्मीद से बहुत जल्द आने वाला है और वो वैक्सीन तुरंत उपलब्ध भी हो जाएगा अमेरिकी सेना इसे वितरित करने में सहायता करेगी। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हमने कोरोना वायरस बीमारी से बहुत कुछ सीखा है और हम जानते हैं कि इसके चपेट में कौन हैं और उन्हें बचाने की दिशा में बढ़ रहे हैं।' ट्रंप ने भरोसा दिया है कि कोरोना वायरस का टीका उम्मीद से जल्दी आ जाएगा।  

पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस ने जन-जीवन अस्थ-व्सस्थ कर दिया है। पूरी दुनिया में अबतक 1,40,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस महामारी को रोकने के लिए कई देश कोरोना के वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। 

English summary :
If China makes the corona vaccine first, will the US willing to work with China as well? In response to this question Donald Trump has said that we are ready to work with any country which can give us good results.


Web Title: If China makes Corona vaccine will America work with China? know Donald trump Response

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे