आईएईए ने जापान से फुकुशिमा से पानी निकालने में पारदर्शिता बरतने को कहा

By भाषा | Updated: September 7, 2021 20:54 IST2021-09-07T20:54:30+5:302021-09-07T20:54:30+5:30

IAEA asks Japan to be transparent in water withdrawal from Fukushima | आईएईए ने जापान से फुकुशिमा से पानी निकालने में पारदर्शिता बरतने को कहा

आईएईए ने जापान से फुकुशिमा से पानी निकालने में पारदर्शिता बरतने को कहा

तोक्यो, सात सितंबर (एपी) अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के विशेषज्ञों ने मंगलवार को जापान से जर्जर पड़े फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से शोधित लेकिन अब भी रेडियोधर्मी पानी को समुद्र में बहाने की योजना के बारे में पूरी और विस्तृत जानकारी देने को कहा।

जापान की मदद कर रही तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को फुकुशिमा दाइची संयंत्र का दौरा करने से पहले मंगलवार को सरकारी अधिकारियों से मुलाकात कर तकनीकी जानकारी पर बातचीत की।

आईएईए के परमाणु सुरक्षा विभाग के प्रमुख लाइडी एवरार्ड ने कहा कि पानी और उसके शोधन के बारे में पारदर्शिता और पूरी जानकारी परियोजना की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

सरकार और संयंत्र के संचालक तोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी होल्डिंग्स ने अप्रैल में घोषणा की थी कि 2023 में पानी निकालना शुरू किया जाएगा ताकि वहां रखे सैकड़ों टैंक हटाकर अन्य सुविधाओं के लिए जगह बनाई जा सके।

हालांकि इस योजना का मछुआरों और स्थानीय निवासियों तथा चीन एवं दक्षिण कोरिया समेत जापान के पड़ोसियों ने कड़ा विरोध किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IAEA asks Japan to be transparent in water withdrawal from Fukushima

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे