पाकिस्तान में पति ने पत्नी के प्रेमी के नाक, कान काटे

By भाषा | Updated: July 23, 2021 18:51 IST2021-07-23T18:51:03+5:302021-07-23T18:51:03+5:30

Husband cut off nose, ears of wife's lover in Pakistan | पाकिस्तान में पति ने पत्नी के प्रेमी के नाक, कान काटे

पाकिस्तान में पति ने पत्नी के प्रेमी के नाक, कान काटे

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 23 जुलाई पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से कथित तौर पर प्रेम संबंध रखने को लेकर उसके प्रेमी के नाक और कान काट दिये, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह घटना बृहस्पतिवार को लाहौर से 375 किमी दूर मुजफ्फरगढ़ गांव में हुई।

पुलिस के मुताबिक, अब्दुल कयूम को संदेह था कि उसके गांव के रहने वाले मुहम्मद अकरम के उसकी पत्नी के साथ प्रेम संबंध हैं।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को कयूम ने अपने अन्य साथियों के साथ अकरम को घर जाते समय बीच रास्ते में रोक लिया और वे उसे एक सुनसान स्थान पर ले गये, जहां उन्होंने चाकू से उसके नाक और कान काट दिये।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में अकरम गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि कयूम को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शेष आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband cut off nose, ears of wife's lover in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे