हंगरी: नाबालिगों के लिये एलजीबीटी संबंधित विषयवस्तु पर रोक लगाने का कानून पारित

By भाषा | Updated: June 15, 2021 22:50 IST2021-06-15T22:50:54+5:302021-06-15T22:50:54+5:30

Hungary: Law passed to ban LGBT-related content for minors | हंगरी: नाबालिगों के लिये एलजीबीटी संबंधित विषयवस्तु पर रोक लगाने का कानून पारित

हंगरी: नाबालिगों के लिये एलजीबीटी संबंधित विषयवस्तु पर रोक लगाने का कानून पारित

बुडापेस्ट, 15 जून (एपी) हंगरी में सांसदों ने नाबालिगों के साथ समलैंगिकता या सेक्स को चित्रित करने वाली किसी भी सामग्री को साझा करने पर रोक लगाने वाले एक कानून को मंजूरी दे दी। कानून के समर्थकों का कहना है कि इससे बाल यौन शोषण पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी जबकि मानवाधिकार समूहों ने इसे एलजीबीटी विरोधी बताते हुए खारिज कर दिया।

हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी की ओर से यह कानून पेश किया गया, जिसे इस मध्य यूरोपीय देश में एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बाइसेक्शुअल और ट्रांसजेंडर) समुदाय के अधिकारों को कम करने की दिशा में नया कदम बताया जा रहा है।

हंगरी की नेशनल असेंबली ने विधेयक को 157-1 वोट से पारित कर दिया। सत्तारूढ़ पार्टी फिडेस्ज के पास संसद में बहुमत है और दक्षिणपंथी जोबिक पार्टी के सांसदों ने भी विधेयक का समर्थन किया। एक निर्दलीय सांसद ने इसके विरोध में वोट डाला। सभी अन्य विपक्षी दलों ने विरोधस्वरूप वोटिंग सत्र का बहिष्कार किया।

मानवाधिकार समूहों ने इस कदम का कड़ा विरोध करते हुए इसे एक ऐसा हथियार करार दिया, जिसका इस्तेमाल देशवासियों को उनकी लैंगिक पहचान के कारण कलंकित और परेशान करने के लिए किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hungary: Law passed to ban LGBT-related content for minors

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे