तख्तापलट के विरोध के दौरान गिरफ्तार सैकड़ों लोगों को जुंटा शासन ने मुक्त किया
By भाषा | Updated: March 24, 2021 13:10 IST2021-03-24T13:10:37+5:302021-03-24T13:10:37+5:30

तख्तापलट के विरोध के दौरान गिरफ्तार सैकड़ों लोगों को जुंटा शासन ने मुक्त किया
यांगून, 24 मार्च (एपी) म्यांमा के सरकारी टेलीविजन ने जानकारी दी कि पिछले महीने हुए तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार 628 लोगों को रिहा कर दिया गया है।
यांगून के इनसिन जेल के बाहर रिहा किए गए कैदियों से भरी बसों को देखा गया जिनमें अधिकतर युवा थे और वे खुश दिख रहे थे। रिहा किए गए प्रदर्शनकारियों में से कुछ ने तीन उंगली दिखाई जो सैन्य शासन के खिलाफ विरोध का प्रतीक बन गया है।
उल्लेखनीय है कि एक फरवरी को आंग सान सू ची की चुनी हुई सरकार का तख्ता पलट होने के बाद मार्च के शुरुआत में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया जिनमें सैकड़ों विद्यार्थी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।