लाइव न्यूज़ :

हांगकांग के नेता ने अमेरिका पर सुरक्षा अपराधों का 'महिमामंडन' करने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: June 22, 2021 18:19 IST

Open in App

हांगकांग, 22 जून (एपी)चीन के अद्धस्वायत्त क्षेत्र हांगकांग के नेता कैरी लाम ने मंगलवार को कहा कि एक लोकतंत्र समर्थक अखबार पर कार्रवाई की आलोचना कर विदेशी सरकारें राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्यों का 'महिमामंडन' कर रही हैं।

हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक अखबार ‘एप्पल डेली’ के मुख्य संपादक और उसकी मूल कंपनी के प्रमुख को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हाल ही में गिरफ्तार किया गया था और अदालत ने शनिवार को उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया था।

अमेरिका समेत कई देशों ने इस कार्रवाई की आलोचना की थी और इसे स्वतंत्रता का क्षरण करार दिया था।

मुख्य संपादक रयान लॉ और नेक्स्ट डिजिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चेउंग किम-हुंग पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के लिए दूसरे देशों के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले को अर्द्धस्वायत्त चीनी क्षेत्र में प्रेस की आजादी पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है।

लाम ने कहा, '' राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन को कमतर दिखाने का प्रयास ना करें और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के कृत्य का महिमामंडन करने की कोशिश भी नहीं करें जैसा कि कई विदेशी सरकारें कर रही हैं।''

लाम अमेरिका के गृह विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस के उस बयान पर निशाना साध रहे थे, जिसमें नेड ने कहा था कि हांगकांग की सरकार इस कानून का इस्तेमाल मीडिया एवं असंतोष की आवाज को दबाने के लिए कर रही है।

इस मामले में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोगों ‘एप्पल डेली’ के दो वरिष्ठ संपादकों और एक अन्य कार्यकारी अधिकारी पर अभी कोई आरोप नहीं लगाया गया है और उन्हें शुक्रवार देर रात जमानत पर रिहा कर दिया गया था। अधिकारियों ने एप्पल डेली अखबार से जुड़ी तीन कंपनियों की 23 लाख डॉलर की संपत्ति को जब्त कर लिया था।

एप्पल डेली का कहना है कि यदि शुक्रवार तक उसे जब्ती से राहत नहीं दी गई तो अखबार इस सप्ताहांत से अपना संचालन रोक सकता है। मंगलवार तक एप्पल डेली अपने अंग्रेजी न्यूज और ऑनलाइन वित्तीय समाचार सेवा को बंद कर चुकी है।

‘एप्पल डेली’ को लोकतंत्र समर्थक रुख के लिए जाना जाता है और वह शहर पर नियंत्रण बढ़ाने के लिए चीन तथा हांगकांग सरकारों की अक्सर आलोचना करता रहता है। उसने और लोकतांत्रिक अधिकारों की मांग करते हुए 2019 में हुए प्रदर्शनों का भी समर्थन किया था और इसके बाद पिछले साल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने समेत कई कदमों की आलोचना की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद