हांगकांग ने ‘फाइजर’ के टीकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक

By भाषा | Updated: March 24, 2021 14:12 IST2021-03-24T14:12:45+5:302021-03-24T14:12:45+5:30

Hong Kong bans use of 'Pfizer' vaccines | हांगकांग ने ‘फाइजर’ के टीकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक

हांगकांग ने ‘फाइजर’ के टीकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक

हांगकांग, 24 मार्च (एपी) हांगकांग ने ‘फाइजर’ के कोविड-19 रोधी टीके के इस्तेमाल पर बुधवार को रोक लगा दी।

वितरक ‘फोसुन’ ने टीके के एक बैच की बोतलों के ढक्कन खराब होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

हांगकांग सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इन टीकों के इस्तेमाल को तत्काल रोक दिया गया है। चीनी दवा कम्पनी ‘फोसुन फार्मा’ और अमेरिकी दवा कम्पनी ‘फाइजर’ के साथ मिलकर कोविड-19 रोधी टीका बनाने वाली जर्मनी की कम्पनी ‘बायोएनटेक’ मामले की जांच कर रही है।

बयान के अनुसार, ‘बायोएनटेक’ और ‘फोसुन फार्मा’ को टीके के सुरक्षित ना होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि एहतियाती तौर पर इस टीके के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है।

बयान के अनुसार, बैच संख्या-210202 की बोतलों के ढक्कन खराब मिले हैं और बैच संख्या-210104 की भी जांच की जाएगी।

‘फाइजर’ के टीकों पर प्रतिबंध का मतलब है कि यहां के लोगों को फिलहाल चीन द्वारा विकसित ‘सिनोवैक’ टीके लगवाने का ही विकल्प है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hong Kong bans use of 'Pfizer' vaccines

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे