होंडुरास के सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में हार स्वीकार की

By भाषा | Updated: December 1, 2021 09:12 IST2021-12-01T09:12:52+5:302021-12-01T09:12:52+5:30

Honduras' ruling party candidate admits defeat in presidential election | होंडुरास के सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में हार स्वीकार की

होंडुरास के सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में हार स्वीकार की

तेगुसिगाल्पा (होंडुरास), एक दिसंबर (एपी) होंडुरास की सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार ने स्वीकार किया कि रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार शियोमारा कास्त्रो ने जीत हासिल की है।

नेशनल पार्टी के उम्मीदवार तेगुसिगाल्पा के महापौर नासरी असफुरा ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि उन्होंने कास्त्रो को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी, जबकि केवल आधे वोटों की ही गिनती हुई है। वह करीब 3,54,000 मतों से पीछे चल रहे थे।

राष्ट्रीय चुनाव परिषद के अनुसार, 52 प्रतिशत मतों की गिनती के बाद कास्त्रो को असफुरा के 34 प्रतिशत मत के मुकाबले 53 प्रतिशत वोट मिले हैं। विजेता घोषित करने के लिए परिषद के पास चुनाव से 30 दिन तक का समय होता है।

असफुरा ने कहा कि उन्होंने कास्त्रो और उनके परिवार से मुलाकात की है। उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं इसे सार्वजनिक रूप से कहना चाहता हूं। मैं उनकी जीत के लिए उन्हें बधाई देता हूं और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में मुझे उम्मीद है कि भगवान उनको सही रास्ता दिखाएंगे, ताकि विकास तथा लोकतंत्र की इच्छाओं को हासिल करने के लिए, उनका प्रशासन हम सभी होंडुरास वासियों का कल्याण करे।’’

कास्त्रो, ने नेशनल पार्टी के 12 वर्षों के शासन के खिलाफ असंतोष की लहर को हवा दी, जो निवर्तमान राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज के दूसरे कार्यकाल में चरम पर थी।

कास्त्रो की जीत की उम्मीद में रविवार को तेगुसीगल्पा की सड़कों पर हजारों लोग जश्न मनाने के लिए भी उतरे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honduras' ruling party candidate admits defeat in presidential election

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे