हिंदू पुजारी हमला: त्वरित कार्रवाई के लिए भारतीय राजदूत ने की अमेरिकी अधिकारियों की तारीफ

By भाषा | Updated: July 22, 2019 14:21 IST2019-07-22T14:21:02+5:302019-07-22T14:21:02+5:30

न्यूयॉर्क में महावाणिज्यदूत संदीप चक्रवर्ती ने रविवार को पुजारी पुरी से भेंट कर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी पर आभार प्रकट किया।

Hindu priest attack america: Indian ambassador for quick action praised US officials | हिंदू पुजारी हमला: त्वरित कार्रवाई के लिए भारतीय राजदूत ने की अमेरिकी अधिकारियों की तारीफ

हिंदू पुजारी हमला: त्वरित कार्रवाई के लिए भारतीय राजदूत ने की अमेरिकी अधिकारियों की तारीफ

Highlightsअमेरिकी सांसदों ग्रेस मेंग और टॉम सोजी ने इस ‘हिंसक’ हमले की कड़ी निंदा कीअमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने इस समर्थन के लिए मेंग और सोजी को धन्यवाद दिया है।

अमेरिका में भारत के शीर्ष राजनयिकों ने न्यूयॉर्क के क्वीन्स इलाके में एक पुजारी पर हुए हमले के मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त कि या है। क्वीन्स के ग्लेन ओक्स स्थित शिव शक्ति पीठ के पुजारी स्वामी हरीश चन्द्र पुरी की एक व्यक्ति ने बुरी तरह पिटाई कर दी। और वह व्यक्ति ‘यह हमारा घर है’’ चिल्ला रहा था।

अमेरिकी सांसदों ग्रेस मेंग और टॉम सोजी ने इस ‘हिंसक’ हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि वे हिन्दू समुदाय के साथ हैं। क्वीन्स पूरी दुनिया से आने वाले विविध लोगों से बने समुदाय का घर है। अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने इस समर्थन के लिए मेंग और सोजी को धन्यवाद दिया है।

न्यूयॉर्क में महावाणिज्यदूत संदीप चक्रवर्ती ने रविवार को पुजारी पुरी से भेंट कर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी पर आभार प्रकट किया। चक्रवर्ती ने ट्वीट किया, ‘‘शिव शक्ति पीठ के स्वामी जी से मिला, जिनपर हमला किया गया था।

वह घर पर हैं, स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और वापस मंदिर जाने लगे हैं। हमलावर की त्वरित गिरफ्तारी के लिए पुलिस को धन्यवाद। सहयोग के लिए ग्रेस मेंग और टॉम सोजी तथा भारतीय समुदाय का शुक्रिया।’’ 

Web Title: Hindu priest attack america: Indian ambassador for quick action praised US officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे