तुर्की में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन, पांच की मौत तीन लापता

By भाषा | Updated: July 15, 2021 17:34 IST2021-07-15T17:34:31+5:302021-07-15T17:34:31+5:30

Heavy rains cause floods and landslides in Turkey, five dead, three missing | तुर्की में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन, पांच की मौत तीन लापता

तुर्की में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन, पांच की मौत तीन लापता

अंकारा, 15 जुलाई (एपी) तुर्की के उत्तर पूर्वी तटीय भाग में भारी बारिश होने के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई तथा तीन घायल हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

चाय बागान वाले रिजे प्रांत में बुधवार को भारी बारिश हुई जिससे कारें तक बह गईं और कई घर ढह गए। क्षेत्र के वीडियो और चित्रों में मलबे से चाय बागानों को नुकसान होते भी देखा जा सकता है। सरकारी समाचार एजेंसी अनाडोलू की खबर के अनुसार, रिजे के मुरदिये जिले में तीन मंजिला घर के मलबे में 75 साल की एक महिला को मृत पाया गया।

बचावकर्मियों ने लकड़ी के एक मकान के आंशिक रूप से क्षत्रिग्रस्त होने से मारे गए तीन लोगों के शव भी निकाले। निजी समाचार एजेंसी डीएचए के अनुसार खोजी कुत्तों और गोताखोरों को भी तलाशी एवं बचाव कार्य में शामिल किया गया है। काला सागर के पास स्थित तुर्की के इस क्षेत्र में अकसर तूफानी बारिश होती रहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rains cause floods and landslides in Turkey, five dead, three missing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे