तकनीकी खामी की वजह से उड़ान के 25 मिनट बाद लौटा हैरिस का विमान

By भाषा | Updated: June 7, 2021 01:11 IST2021-06-07T01:11:51+5:302021-06-07T01:11:51+5:30

Harris plane returned after 25 minutes of flight due to technical fault | तकनीकी खामी की वजह से उड़ान के 25 मिनट बाद लौटा हैरिस का विमान

तकनीकी खामी की वजह से उड़ान के 25 मिनट बाद लौटा हैरिस का विमान

ज्वाइंट बेस एंड्रियू (अमेरिका), छह जून (एपी) अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के विमान को रविवार को उड़ान भरने के 25 मिनट बाद तकनीकी खामी की वजह से मैरीलैंड स्थित ज्वाइंट बेस एंड्रियू वापस लौटना पड़ा। हालांकि अधिकारियों के मुताबिक इससे ‘‘उनकी सुरक्षा को लेकर कोई बड़ा खतरा उत्पन्न नहीं हुआ।’’

उप राष्ट्रपति हैरिस ग्वाटेमाला और मेक्सिको की यात्रा पर जा रही थीं।

हैरिस के साथ यात्रा कर रहे उनके प्रवक्ता साइमन सैंड्रर्स ने बताया कि विमान सुरक्षित उतर गया, करीब एक घंटे बाद उप राष्ट्रपति के दूसरे विमान से रवाना होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि यह तकनीकी खामी थी और सुरक्षा को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harris plane returned after 25 minutes of flight due to technical fault

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे