उतरपश्चिम पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने स्थानीय पत्रकार की हत्या की
By भाषा | Updated: December 8, 2020 15:41 IST2020-12-08T15:41:59+5:302020-12-08T15:41:59+5:30

उतरपश्चिम पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने स्थानीय पत्रकार की हत्या की
पेशावर, आठ दिसंबर उतरपश्चिम पाकिस्तान में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने एक स्थानीय पत्रकार की उसके घर में हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी।
हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान की मदीना कालोनी में कैस जावेद के घर में जबरन घुस गए। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार जावेद के पेट में गोली मारी गई और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
वह दस वर्षों से एक निजी टीवी चैनल से कैमरामैन के तौर पर जुड़े हुए थे और अपना वेब चैनल भी चला रहे थे।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।