संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों के समूह ने एक करोड़ दिरहम की लॉटरी जीती
By भाषा | Updated: October 4, 2021 23:43 IST2021-10-04T23:43:01+5:302021-10-04T23:43:01+5:30

संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों के समूह ने एक करोड़ दिरहम की लॉटरी जीती
दुबई, चार अक्टूबर कतर स्थित हाइपर मार्केट चेन में काम करने वाले 40 सदस्यों के एक समूह ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक लकी ड्रॉ में एक करोड़ दिरहम की लॉटरी जीती है। इस समूह में 38 भारतीय सदस्य हैं। मीडिया में सोमवार को आयी खबरों में यह जानकारी दी गयी।
खलीज टाइम्स की खबरों में कहा गया है कि विजेता टिकट, बिग टिकट लॉटरी से भारतीय प्रवासी नाहील निजामुद्दीन के नाम पर अबु धाबी में खरीदा गया था।
खबरों के मुताबिक निजामुद्दीन, केरल के रहने वाले हैं। उनसे रविवार शाम से संपर्क नहीं हो सका, इसलिए लॉटरी आयोजकों को इनाम के बारे में सूचना देने के लिए भारत में उनके माता-पिता से संपर्क करना पड़ा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।