सरकार बीमार खालिदा जिया को उपचार के लिए विदेश जाने दे: परिवार

By भाषा | Updated: November 15, 2021 23:19 IST2021-11-15T23:19:57+5:302021-11-15T23:19:57+5:30

Government should allow ailing Khaleda Zia to go abroad for treatment: Family | सरकार बीमार खालिदा जिया को उपचार के लिए विदेश जाने दे: परिवार

सरकार बीमार खालिदा जिया को उपचार के लिए विदेश जाने दे: परिवार

ढाका, 15 नवंबर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के परिवार ने सोमवार को सरकार को आवेदन देकर पूर्व प्रधानमंत्री को अच्छे चिकित्सा उपचार के लिए विदेश ले जाने की अनुमति मांगी।

मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 76 वर्षीय प्रमुख फरवरी 2018 से भ्रष्टाचार के दो मामलों में 17 साल कैद की सजा काट रही हैं। वह कुछ समय से गठिया, मधुमेह, गुर्दे, आंखों की समस्याओं और फेफड़ों की बीमारियों से पीड़ित हैं।

जिया की छोटी बहन सेलिमा इस्लाम ने कहा कि परिवार ने गृह मंत्रालय में याचिका दायर कर उन्हें विदेश ले जाने की अनुमति मांगी है।

सेलिमा ने संवाददाताओं से कहा, "हम सरकार से उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति देने का आग्रह कर रहे हैं। उनकी (जिया) हालत बहुत खराब है।’’

जिया के बड़े बेटे और बीएनपी के कार्यवाहक प्रमुख तारिक रहमान लंदन में हैं जिन्हें ढाका की एक अदालत ने "भगोड़ा" घोषित कर रखा है।

सेलिमा ने कहा कि डॉक्टरों ने सलाह दी है कि जिया को विदेश में बेहतर इलाज की जरूरत है।

वर्तमान में, जिया एवरकेयर अस्पताल की कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती हैं, जहां उन्हें हालत बिगड़ने के बाद 13 नवंबर को ले जाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government should allow ailing Khaleda Zia to go abroad for treatment: Family

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे