जर्मनी के रोग नियंत्रण केंद्र ने नागरिकों से बड़े आयोजनों से बचने को कहा

By भाषा | Updated: November 12, 2021 15:44 IST2021-11-12T15:44:43+5:302021-11-12T15:44:43+5:30

Germany's Center for Disease Control tells citizens to avoid large events | जर्मनी के रोग नियंत्रण केंद्र ने नागरिकों से बड़े आयोजनों से बचने को कहा

जर्मनी के रोग नियंत्रण केंद्र ने नागरिकों से बड़े आयोजनों से बचने को कहा

बर्लिन, 12 नवंबर (एपी) जर्मनी में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ जाने के कारण यहां का रोग नियंत्रण केंद्र लोगों से बड़े कार्यक्रमों के आयोजन न करने या ऐसे कार्यक्रमों में नहीं जाने का आग्रह कर रहा है ताकि लोगों के बीच आपसी संपर्क कम हो सके।

रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार को कहा कि जर्मनी में बीते सात दिन से प्रति 1,00,000 लोगों में संक्रमण दर 263.7 है। इससे पहले तक यह दर 249.1 प्रति एक लाख थी।

बृहस्पतिवार को यहां पहली बार संक्रमण के 50,000 दैनिक नए मामले सामने आए। इसके बाद शुक्रवार को यहां 48,640 नए मामले सामने आए।

जर्मनी में संक्रमण के कारण 191 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 97,389 पर पहुंच गई।

रोग नियंत्रण केंद्र ने बृहस्पतिवार को जारी अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘आवश्यक रूप से यह सलाह दी जाती है कि संभव हो तो बड़े कार्यक्रम रद्द कर दें, अन्य अनावश्यक संपर्कों से भी बचें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany's Center for Disease Control tells citizens to avoid large events

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे