Germany goalkeeper Manuel Neuer retirement: 15 साल और 124 मैच, 2009 में डेब्यू और 2024 में संन्यास, 2014 में विश्व विजेता
By सतीश कुमार सिंह | Published: August 21, 2024 09:43 PM2024-08-21T21:43:59+5:302024-08-21T22:00:18+5:30
Germany goalkeeper Manuel Neuer retirement: 2009 में जर्मनी के लिए पदार्पण किया तथा 2014 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे।
Germany goalkeeper Manuel Neuer retirement: जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल नुएर यूरो 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने वाले जर्मनी के चौथे खिलाड़ी बन गए। बायर्न म्यूनिख के गोलकीपर ने धमाकेदार वीडियो जारी किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इससे पहले इल्के गुंडोगन, टोनी क्रूज़ और थॉमस मुलर ने संन्यास की घोषणा की की। जर्मनी ने यूरो 2024 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन विजेता स्पेन से हारकर बाहर हो गया। नुएर ने बुधवार को कहा कि वह 15 साल और 124 मैच के बाद राष्ट्रीय टीम से संन्यास ले रहे हैं।
वह बायर्न म्यूनिख के साथ क्लब फुटबॉल में बने रहेंगे। नुएर 38 वर्ष के हैं और उन्होंने 2009 में जर्मनी के लिए पदार्पण किया तथा 2014 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। राष्ट्रीय टीम के लिए उनका आखिरी मैच जर्मनी की मेजबानी में हुए यूरो 2024 का स्पेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच था।
जिसमें टीम को अतिरिक्त समय में 1-2 की हार का सामना करना पड़ा। नुएर ने कहा कि वह अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले 2026 विश्व कप तक बने रहने की संभावना को लेकर लालच में थे लेकिन परिवार और दोस्तों से बात करने के बाद उन्होंने इसके खिलाफ फैसला किया।