जर्मनी : कोविड संबंधी पांबदियों के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के आरोप में आठ गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:45 IST2021-12-27T17:45:30+5:302021-12-27T17:45:30+5:30

Germany: Eight arrested for violent demonstration against Kovid restrictions | जर्मनी : कोविड संबंधी पांबदियों के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के आरोप में आठ गिरफ्तार

जर्मनी : कोविड संबंधी पांबदियों के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के आरोप में आठ गिरफ्तार

बर्लिन, 27 दिसंबर (एपी) दक्षिण जर्मनी की पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों और टीकाकरण के खिलाफ रविवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि बावरिया राज्य के श्वेनफ़र्ट शहर में रविवार शाम को प्रदर्शनकारियों के मार्च को रोकने के लिए पुलिस ने मानव श्रृंखला बनाई थी और इस दौरान समूह ने आठ अधिकारियों को घूसा मारा। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

पुलिस ने बताया कि अवरोधक को तोड़ रहे प्रदर्शनकारियों में एक महिला भी शामिल थी जिसकी गोद में चार साल का बच्चा था और आंसू गैस के प्रभाव में आने पर बच्चे को चिकित्सा मुहैया कराई गई।

प्रदर्शनकारी कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदी और टीकाकरण को अनिवार्य बनाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अधिकारी पिछले सप्ताह घोषित पाबंदियों को लागू करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। देश के चार राज्यों ने सोमवार से नयी पाबंदी लगाई गई है जिनमें एक स्थान पर जमा होने वाले लोगों की अधिकतम सीमा 10 कर दी गई है। लेकिन इनमें 14 साल से कम उम्र के बच्चों को शामिल नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany: Eight arrested for violent demonstration against Kovid restrictions

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे