जर्मनी की पुलिस ने विएना में हमला करने वाले आईएस समर्थक से जुड़े लोगों के घरों पर छापे मारे

By भाषा | Updated: November 6, 2020 16:10 IST2020-11-06T16:10:16+5:302020-11-06T16:10:16+5:30

German police raid homes of people associated with IS supporter who attacked in Vienna | जर्मनी की पुलिस ने विएना में हमला करने वाले आईएस समर्थक से जुड़े लोगों के घरों पर छापे मारे

जर्मनी की पुलिस ने विएना में हमला करने वाले आईएस समर्थक से जुड़े लोगों के घरों पर छापे मारे

बर्लिन,छह नवंबर (एपी) जर्मनी की पुलिस ने विएना में इस सप्ताह घातक हमला करने वाले इस्लामिक स्टेट के एक समर्थक से जुड़े चार लोगों के घरों और उनके प्रतिष्ठानों पर छापे मारे हैं।

संघीय पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आतंकवाद निरोधी इकाई जीएसजी9 के सस्दयों तथा अधिकारियों ने ओस्नाब्रक, कासेल और पिनेबर्ग काउंटी में छापे मारे।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को हुई गोलीबारी के मामले में ये लोग फिलहाल संदिग्ध नहीं हैं, लेकिन इस बात के साक्ष्य हैं कि उनके हमलावर से संबंध हैं। इस हमले में चार लोग मारे गए थे और हमलावर भी मारा गया था।

ऑस्ट्रिया में अधिकारियों ने हमलावर की पहचान 20वर्षीय कुजतिम फेजुलाई के तौर पर की है। उसके पास ऑस्ट्रिया और उत्तर मेसिडोनिया की नागरिकता है। उसे पहले भी सीरिया में इस्लामिक स्टेट में शामिल होने का प्रयास करने का दोषी ठहराया गया था। सजा की अवधि पूरी होने से पहले उसे दिसंबर में रिहा कर दिया गया था।

इस बात की जांच की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया ने फेजुलाई पर नजर क्यों नहीं रखी जबकि स्लोवाकिया के अधिकारियों ने यह सूचना दी थी कि उसने जुलाई में एक दुकान से रायफल की गोलियां खरीदने की कोशिश की थी।

Web Title: German police raid homes of people associated with IS supporter who attacked in Vienna

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे