जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले करेंगी ब्रिटेन की यात्रा

By भाषा | Updated: July 2, 2021 17:21 IST2021-07-02T17:21:16+5:302021-07-02T17:21:16+5:30

German Chancellor Angela Merkel to visit Britain before her term ends | जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले करेंगी ब्रिटेन की यात्रा

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले करेंगी ब्रिटेन की यात्रा

लंदन, दो जुलाई (एपी) जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल अपना कार्यकाल समाप्त होने के पहले ब्रिटेन की यात्रा पर आने वाली हैं और माना जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने देश के यात्रियों पर कोविड-19 रोधी पाबंदियां लगाने के प्रयासों को त्यागने का अनुरोध मर्केल से कर सकते हैं।

जॉनसन शुक्रवार को मर्केल से बातचीत करेंगे। जर्मनी की नेता कैबिनेट की बैठक को भी संबोधित कर सकती हैं। यह 1997 के बाद से पहला ऐसा मौका होगा जब किसी विदेशी नेता ने कैबिनेट को संबोधित किया होगा। वर्ष 1997 में बिल क्लिंटन ने कैबिनेट को संबोधित किया था।

इस दौरान बातचीत में ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच यात्रा के मुद्दे को भी शामिल किया जाएगा क्योंकि मर्केल यूरोपीय संघ के नेताओं पर ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए कड़ा पृथक-वास अनिवार्य करने का दबाव बना रही हैं। मर्केल का कहना है कि वायरस के अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए यह जरूरी है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का भी मर्केल से मुलाकात का कार्यक्रम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: German Chancellor Angela Merkel to visit Britain before her term ends

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे