रूस में इमारत में गैस विस्फोट, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 8, 2021 17:24 IST2021-09-08T17:24:12+5:302021-09-08T17:24:12+5:30

Gas explosion in building in Russia kills two | रूस में इमारत में गैस विस्फोट, दो लोगों की मौत

रूस में इमारत में गैस विस्फोट, दो लोगों की मौत

मास्को, आठ सितंबर (एपी) मास्को से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित नोगिंस्क शहर में एक इमारत में बुधवार को हुए गैस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह विस्फोट मास्को से 50 किलोमीटर (लगभग 30 मील) पूर्व में नोगिंस्क शहर में नौ मंजिला इमारत में हुआ। विस्फोट से इमारत का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट के कारण करीब 30 अपार्टमेंट (फ्लैट) क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने इमारत से 170 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

अधिकारियों के अनुसार इस घटना में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई तथा पांच अन्य लोग घायल हो गए। सरकारी संवद समिति तास ने कहा कि इमारत के क्षतिग्रस्त हिस्से से कुल 51 लोगों को बचा लिया गया और उन्हें बाहर निकाला गया है।

अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gas explosion in building in Russia kills two

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे