जी-20 : बोरिस जॉनसन को जलवायु कार्रवाई को लेकर माहौल बनने की उम्मीद

By भाषा | Updated: October 29, 2021 16:32 IST2021-10-29T16:32:56+5:302021-10-29T16:32:56+5:30

G20: Boris Johnson expects climate action to be created | जी-20 : बोरिस जॉनसन को जलवायु कार्रवाई को लेकर माहौल बनने की उम्मीद

जी-20 : बोरिस जॉनसन को जलवायु कार्रवाई को लेकर माहौल बनने की उम्मीद

(अदिति खन्ना)

लंदन, 29 अक्टूबर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इटली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को इस उम्मीद के साथ रोम जाएंगे कि ब्रिटेन में अगले हफ्ते होने जा रहे सीओपी-26 जलवायु सम्मलेन के लिए इसमें माहौल तैयार हो सकेगा।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह रोम पहुंच चुके हैं। 16वें जी-20 सम्मेलन में शनिवार को प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के ‘राष्ट्र प्रमुखों और सरकार के प्रमुखों’ के स्तर की वार्ता होगी। इससे पहले जी20 समूह के सदस्य राष्ट्रों के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को इटली की अध्यक्षता में रोम में अपनी पहली संयुक्त बैठक के लिए एकत्रित होंगे। इसमें भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगी।

जलवायु सम्मेलन सीओपी-26 से पहले हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन से पूर्व प्रधानमंत्री जॉनसन ने अपनी ओर से चिंताएं खुलकर प्रकट की थीं। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था, ‘‘यह बहुत मुश्किल होगा, यह सम्मेलन, और मैं बहुत चिंतित हूं कि यह गलत दिशा में जा सकता है और हो सकता है कि हम वे समझौते नहीं कर पाएं जिनकी जरूरत है।’’

जी-20 में भी, बार-बार उठने वाले विषय हरित निवेश और जलवायु कार्रवाई भी होंगे। ब्रिटेन चाहेगा कि सीओपी-26 से पहले, जी-20 के सदस्य देशों की ओर से और संकल्प किए जाएं।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉनसन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होनी है। कोविड-19 के कारण जॉनसन की भारत यात्रा कई बार रद्द कर दी गई। अब दोनों नेताओं के बीच यह पहली प्रत्यक्ष मुलाकात होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: G20: Boris Johnson expects climate action to be created

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे