ब्रिटेन में भविष्य में लॉकडाउन की संभावना बहुत कम : प्रोफेसर नील फर्ग्यूसन
By भाषा | Updated: August 7, 2021 19:52 IST2021-08-07T19:52:16+5:302021-08-07T19:52:16+5:30

ब्रिटेन में भविष्य में लॉकडाउन की संभावना बहुत कम : प्रोफेसर नील फर्ग्यूसन
लंदन, सात अगस्त (एपी) कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर दिए चेतावनी की वजह से चर्चा में आए ब्रिटिश वैज्ञानिक प्रोफेसर नील फर्ग्यसन ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन में भविष्य में लॉकडाउन लगने की संभावना बहुत कम है। हालांकि सामाजिक संपर्क बढ़ने के साथ संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो सकती है।
इम्पीरियल कॉलेज लंदन में संक्रामक बीमारी के विशेषज्ञ फर्ग्यसन ने द टाइम्स ऑफ लंदन से बातचीत में कहा कि ब्रिटेन संभवत: ऐसी स्थिति में पहुंच गया है जहां पर इस बीमारी से टीकाकरण के जरिये निपटा जा सकता है, बजाय कि लॉकडाउन जैसे ‘ संकट के उपाय’ अपनाए जाए।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस संभावना को सिरे से खारिज नहीं कर रहा हूं, लेकिन मेरा मानना है कि नए लॉकडाउन या सामाजिक दूरी जैसा हमने अबतक अपनाया है, शायद ही लागू करने की जरूरत होगी। ऐसी चेतावनी हालांकि रहेगी अगर वायरस लगातार अपना स्वरूप बदलता है।’’
गौरतलब है कि ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के कई हिस्सों में संक्रमण दर में कमी आई है। जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रिटेन में राष्ट्रव्यापी सफल टीकाकरण की वजह से कोविड-19 के मामलों में गिरावट आई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।