एक बार फिर जापान के प्रधानमंत्री चुने गए फुमियो किशिदा, संसदीय चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत

By भाषा | Updated: November 10, 2021 12:28 IST2021-11-10T12:28:25+5:302021-11-10T12:28:25+5:30

Fumio Kishida was once again elected the Prime Minister of Japan, the party's big victory in the parliamentary election | एक बार फिर जापान के प्रधानमंत्री चुने गए फुमियो किशिदा, संसदीय चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत

एक बार फिर जापान के प्रधानमंत्री चुने गए फुमियो किशिदा, संसदीय चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत

तोक्यो, 10 नवंबर (एपी) जापान में फुमियो किशिदा संसदीय चुनाव में अपनी सत्तारुढ़ पार्टी की बड़ी जीत के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री चुने गए हैं।

लगभग एक महीने से कुछ समय पहले संसद ने उन्हें प्रधानमंत्री चुना था, जिसके बाद उन्होंने तत्काल चुनाव कराने की घोषणा की थी। 465 सदस्यीय निचले सदन में किशिदा की पार्टी को 261 सीटों पर जीत मिली है।

इससे पहले 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री चुने जाने पर सत्ता पर उनकी पकड़ और मजबूत हो गई थी। अब उनकी पार्टी की इस जीत को महामारी से निपटने तथा खस्ताहाल हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये जनादेश के तौर पर देखा जा रहा है।

आज ही, वह मंत्रिमंडल का गठन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fumio Kishida was once again elected the Prime Minister of Japan, the party's big victory in the parliamentary election

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे