फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मारा

By भाषा | Updated: June 8, 2021 22:04 IST2021-06-08T22:04:24+5:302021-06-08T22:04:24+5:30

French President Emmanuel Macron slapped by a man | फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मारा

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मारा

पेरिस, आठ जून (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के एक छोटे शहर की यात्रा के दौरान मंगलवार को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया।

होटल और रेस्तरां में काम करने के लिए छात्रों को प्रशिक्षण देने वाले एक हाई स्कूल का दौरा करने के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति को टैन-एल’हर्मिटेज शहर में अवरोधकों के पीछे उनकी प्रतीक्षा कर रहे लोगों का अभिवादन कर रहे थे।

घटना के बारे में एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक आदमी मैक्रों को थप्पड़ मार रहा है और उनके अंगरक्षक उसे पीछे धकेल रहे हैं और फ्रांसीसी नेता तुरंत वहां से निकल जाते हैं।

मैक्रों के पीछे खड़े एक अंगरक्षक ने राष्ट्रपति के बचाव में हाथ उठाया, लेकिन उन्हें इस घटना को रोकने में एक सेकेंड की देर हो गई। उसके बाद अंगरक्षक ने राष्ट्रपति की रक्षा के लिए उन्हें चारों ओर से घेर लिया।

फ्रांसीसी समाचार प्रसारक ‘बीएफएम टीवी’ ने कहा कि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। मैक्रों ने अभी इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है और अपना दौरा जारी रखा है।

प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने नेशनल असेंबली में कहा, ‘‘देश के प्रमुख के जरिये लोकतंत्र को लक्षित किया गया है।’’ इसके बाद सभी सांसदों ने तालियां बजाई और समर्थन में खड़े हो गये।

कास्टेक्स ने कहा कि लोकतंत्र में बहस, संवाद, विचारों के टकराव, वैध असहमति की अभिव्यक्ति के लिए स्थान है लेकिन इसमें किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन ने ‘‘देश के राष्ट्रपति को निशाना बनाने वाली आक्रामकता की ट्विटर पर कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मैकों उनके शीर्ष राजनीतिक विरोधी हैं लेकिन यह घटना बहुत ही निंदनीय है। सोशलिस्ट पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने ट्वीट किया कि हमला ‘‘हमारी संस्थाओं के खिलाफ एक असहनीय झटका है ... देश के प्रमुख के साथ सभी को एकजुटता दिखानी चाहिए।’’

देश में शारीरिक हमले, जान से मारने की धमकी और उत्पीड़न के शिकार लोगों में गांव के मेयर और सांसद भी शामिल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: French President Emmanuel Macron slapped by a man

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे