अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मौलिक, सार्वभौमिक स्वतंत्रता है: संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता

By भाषा | Updated: February 3, 2021 00:06 IST2021-02-03T00:06:18+5:302021-02-03T00:06:18+5:30

Freedom of expression is fundamental, universal freedom: UN spokesman | अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मौलिक, सार्वभौमिक स्वतंत्रता है: संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मौलिक, सार्वभौमिक स्वतंत्रता है: संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, दो फरवरी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक, सार्वभौमिक स्वतंत्रता है, और लोगों के पास अपने मन की बात कहने और स्वतंत्र रूप से बोलने की आजादी होनी चाहिए।

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को कहा, "देखिए, मुझे उस मामले की पूरी जानकारी नहीं है। मैं आपसे सिर्फ इतना कह सकता हूं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक, सार्वभौमिक स्वतंत्रता है और लोगों को अपने मन की बात कहने और स्वतंत्र रूप से बोलने में सक्षम होना चाहिए।"

दुजारिक 26 जनवरी को नई दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के बाद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर और छह पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किए गए राजद्रोह के आरोपों को लेकर एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे।

गौरतलब है कि थरूर और पत्रकार मृणाल पांडे, राजदीप सरदेसाई, विनोद जोस, जफर आगा, परेश नाथ और अनंत नाथ पर नई दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर नोएडा पुलिस ने देशद्रोह और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Freedom of expression is fundamental, universal freedom: UN spokesman

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे