फ्रांस ने पाकिस्तान को चोरी की करीब 500 कलाकृतियां लौटाईं

By भाषा | Updated: July 10, 2019 01:59 IST2019-07-10T01:59:01+5:302019-07-10T01:59:01+5:30

विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान से चुराई और तस्करी की गईं करीब 512 कलाकृतियों को 2006-2007 के दौरान पेरिस हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी सीमाशुल्क अधिकारियों ने जब्त कर लिया था।

France returns nearly 500 artifacts of stolen Pakistan | फ्रांस ने पाकिस्तान को चोरी की करीब 500 कलाकृतियां लौटाईं

फ्रांस ने पाकिस्तान को चोरी की करीब 500 कलाकृतियां लौटाईं

पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि फ्रांस ने दूसरी और तीसरी सहस्राब्दी ई.पू. की प्राचीन प्रतिमाओं, फूलदानों, सुराहियों और प्यालों समेत चोरी की करीब 500 कलाकृतियां उसे लौटा दी हैं।

विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान से चुराई और तस्करी की गईं करीब 512 कलाकृतियों को 2006-2007 के दौरान पेरिस हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी सीमाशुल्क अधिकारियों ने जब्त कर लिया था।

कार्यालय ने कहा, "फ्रांस सरकार ने 486 पुरातात्विक कलाकृतियों के मूल की पुष्टि हो जाने और थकाऊ, लंबी कानूनी और प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दो जुलाई को इन्हें पेरिस स्थित पाकिस्तान दूतावास को सौंप दिया।" कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान गंधार, सिंध और मेहरगढ़ समेत कई प्राचीन सभ्यताओं का स्थान रहा है और उसके पास प्राचीन कलाकृतियों का एक विशाल भंडार है।

Web Title: France returns nearly 500 artifacts of stolen Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे