पाकिस्तान में सुरक्षा चौकी पर आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की मौत

By भाषा | Updated: February 12, 2021 14:34 IST2021-02-12T14:34:46+5:302021-02-12T14:34:46+5:30

Four soldiers killed in terrorist attack on security checkpoint in Pakistan | पाकिस्तान में सुरक्षा चौकी पर आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की मौत

पाकिस्तान में सुरक्षा चौकी पर आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की मौत

पेशावर, 12 फरवरी उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में एक कबायली जिले में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के हमले के बाद हुई मुठभेड़ में चार सैनिक और चार आतंकवादी भी मारे गए हैं।

इस इलाके को पहले तालिबान का गढ़ माना जाता था।

सेना की संचार शाखा, ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने बताया कि हमला अफगानिस्तान से लगी सीमा के पास दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के मकीन इलाके में हुआ। सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उसने कहा, ‘‘ हमले में कम से कम चार सैनिक मारे गए।’’

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के राज्यपाल शाह फरमान ने हमले की निंदा की है।

अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि पाकिस्तानी तालिबान इलाके में पहल कई हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four soldiers killed in terrorist attack on security checkpoint in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे