पाकिस्तान में कॉलेज की छात्रा से सामूहिक बलात्कार के जुर्म में चार लोगों को मौत की सज़ा

By भाषा | Updated: December 16, 2021 17:09 IST2021-12-16T17:09:42+5:302021-12-16T17:09:42+5:30

Four people sentenced to death for gang-raping a college student in Pakistan | पाकिस्तान में कॉलेज की छात्रा से सामूहिक बलात्कार के जुर्म में चार लोगों को मौत की सज़ा

पाकिस्तान में कॉलेज की छात्रा से सामूहिक बलात्कार के जुर्म में चार लोगों को मौत की सज़ा

लाहौर, 16 दिसंबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कॉलेज की, 20 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार और लूटपाट करने के दोषियों को एक अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई है।

अभियोजन पक्ष ने बताया कि इस साल जनवरी में नासिर अहमद, मोहम्मद वसीम, उमर हयात और फाकिर हुसैन भावलपुर जिले में स्थित एक गांव के एक मकान में घुसे, लड़की से सामूहिक बलात्कार किया और नकद तथा सोने के ज़ेवरात लेकर फरार हो गए।

मामले में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, लूटपाट के बाद संदिग्ध लड़की को एक कमरे में ले गए जहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। हालांकि पीड़िता के माता-पिता उसे छोड़ने की मिन्नतें करते रहे।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राना अब्दुल हकीम ने बुधवार को यह फैसला सुनाया है।

कुछ महीने पहले, मुल्तान के शुजाबाद इलाके में चार हथियार बंद लुटेरों ने एक नव विवाहिता के साथ उसके पति के सामने सामूहिक बलात्कार किया। लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people sentenced to death for gang-raping a college student in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे