अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में विमान हादसे में चार लोग घायल

By भाषा | Updated: October 15, 2021 12:17 IST2021-10-15T12:17:24+5:302021-10-15T12:17:24+5:30

Four people injured in plane crash in Northern California, USA | अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में विमान हादसे में चार लोग घायल

अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में विमान हादसे में चार लोग घायल

सैकरामेंटो (कैलिफोर्निया), 15 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के सैकरामेंटो काउंटी में बृहस्पतिवार की दोपहर को एक निजी हवाई पट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए एक विमान से चार घायल लोगों को बाहर निकाला गया। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सैकरामेंटो मेट्रोपोलिटन फायर डिस्ट्रिक्ट ने टेलीविजन स्टेशन एबीसी10 और केसीआरए3 को बताया कि विमान एक मकान के आगे के मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दुर्घटना के कारण आस पास की झाड़ियों में आग लग गई जिसे जल्द बुझा लिया गया।

विमान निजी तौर पर संचालित अल्टा मेसा एयरपार्क के पास हादसे का शिकार हुआ। दमकल विभाग के प्रमुख पार्कर विलबर्न ने बताया कि दुर्घटना में जमीन पर कोई भी घायल नहीं हुआ। दमकल अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार चार लोग बुरी तरह झुलस गए।

संघीय विमानन प्रशासन ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं है कि किस श्रेणी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस घटना से चार दिन पहले दो इंजन वाला विमान सैन डिएगो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में एक पायलट और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी और आसपास के मकानों में आग लग गई थी। दक्षिण कैलिफोर्निया में सोमवार को हुए हादसे की जांच होगी लेकिन पता चला है कि पायलट ने विमान को और ऊंचाई पर ले जाने के वायु यातायात नियंत्रण के निर्देशों पर ध्यान नहीं दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people injured in plane crash in Northern California, USA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे