मैक्सिको सिटी, 22 दिसम्बर (एपी) दक्षिण मैक्सिको की नदी में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से ‘कैन्यनिंग’ करने गए एक समूह के चार लोगों की मौत हो गई और तीन अब भी लापता हैं।
वेराक्रूज राज्य के नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि मेक्सिको की खाड़ी के पास रियो ओरो का जलस्तर बढ़ने के कारण पांच और लोग घायल भी हुए हैं।
कार्यालय ने बताया कि यह हादसा रविवार को हुआ और पुलिस सोमवार को भी लापता लोगों की तलाश में जुटी थी।
एक रस्सी के सहारे किसी झरने के पानी से होकर गुजरना या रस्सी के सहारे पानी में कूदने को ‘कैन्यनिंग’ कहते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।