चीन में एक इमारत ढहने से चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 23, 2021 11:15 IST2021-11-23T11:15:10+5:302021-11-23T11:15:10+5:30

Four killed in a building collapse in China | चीन में एक इमारत ढहने से चार लोगों की मौत

चीन में एक इमारत ढहने से चार लोगों की मौत

बीजिंग, 23 नवंबर (एपी) दक्षिणी चीनी प्रांत जियांग्शी में श्रमिकों के रहने की व्यवस्था वाली इमारत के ढह जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है।

खबर में बताया गया कि प्रांत के गानजियांग न्यू जिले में सोमवार शाम यह इमारत गिर गई। श्रमिकों की इस डॉर्मिटरी (रहने और सोने का स्थल) इमारत में स्थानीय दवा संयंत्र में काम करने वाले मजदूर रहते थे। अभी तक इस इमारत के आकार और यह कितनी पुरानी थी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं घायलों की संख्या के बारे में भी तत्काल जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

चीन में निर्माण गुणवत्ता और औद्योगिक सुरक्षा में सुधार की मांग उठ रही है और ऐसा न होने पर सजा की चेतावनी भी दी गई है लेकिन कंपनियां खर्चा बचाने के लिए गुणवत्ता से समझौता करती हैं और दुर्घटनाएं होती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed in a building collapse in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे