फॉक्सवैगन के पूर्व सीईओ डीजल स्कैंडल के मामले में 1.3 करोड़ डॉलर का हर्जाना भरेंगे

By भाषा | Updated: June 9, 2021 19:39 IST2021-06-09T19:39:39+5:302021-06-09T19:39:39+5:30

Former Volkswagen CEO to pay $13 million in damages in diesel scandal | फॉक्सवैगन के पूर्व सीईओ डीजल स्कैंडल के मामले में 1.3 करोड़ डॉलर का हर्जाना भरेंगे

फॉक्सवैगन के पूर्व सीईओ डीजल स्कैंडल के मामले में 1.3 करोड़ डॉलर का हर्जाना भरेंगे

फ्रेंकफर्ट, नौ जून (एपी) फॉक्सवैगन ने बुधवार को कहा कि उसके पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन विंटरकॉर्न ने डीजल स्कैंडल संबंधी मामले में 1.12 करोड़ यूरो (1.36 करोड़ डॉलर) का भुगतान करने की सहमति जताई है।

कंपनी ने कारों की उत्सर्जन जांच में धोखाधड़ी से जुड़े डीजल इंजनों के घोटाले की तह में नहीं पहुंच पाने पर खेद जताया।

जर्मन वाहन विक्रेता कंपनी ने कहा कि उसके निदेशकों तथा अधिकारियों की कार्रवाइयों की वजह से हुए नुकसान के ऐवज में उसे बीमे से 27 करोड़ यूरो (32.9 करोड़) मिलेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि विंटरकॉर्न ने कंपनी द्वारा एक कानूनी प्रतिष्ठान से शुरू कराई गयी गहन जांच के आधार पर सीईओ के रूप में अपने कर्तव्यों का उल्लंघन किया।

अमेरिका की पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी (ईपीए) ने फॉक्सवैगन को ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा था जिसमें कारों की उत्सर्जन जांच में उन्हें पास कर दिया जाता था और फिर सामान्य ड्राइविंग के दौरान वायु प्रदूषण नियंत्रण पर रोक लग जाती थी।

विंटरकॉर्न ने कुछ भी गड़बड़ करने से इनकार करते हुए ईपीए के 18 सितंबर, 2015 के नोटिस के कुछ दिन बाद इस्तीफा दे दिया था। फॉक्सवैगन ने मामले में खेद जताया और कार मालिकों को हर्जाने, मुआवजे और कारों को वापस बुलाने की लागत आदि के तौर पर 31 अरब यूरो से ज्यादा राशि खर्च की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Volkswagen CEO to pay $13 million in damages in diesel scandal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे