पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक की बेटी की गोली मारकर हत्या, इस्लामाबाद में हुई वारदात, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 22, 2021 14:01 IST2021-07-21T19:43:19+5:302021-07-22T14:01:40+5:30

नूर मुकादम की उम्र 27 साल थी। उनकी हत्या के सिलसिले में उनके ही एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम जहीर जफर है।

Former Pakistan diplomat's daughter murdered | पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक की बेटी की गोली मारकर हत्या, इस्लामाबाद में हुई वारदात, आरोपी गिरफ्तार

नूर मुकादम की हत्या (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक पूर्व राजनयिक की बेटी की इस्लामाबाद में हत्या कर दी गयी। इससे कुछ दिन पहले इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के कथित अपहरण पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बड़ा कूटनीतिक विवाद शुरू हो गया था।

‘डॉन’ अखबार के मुताबिक शौकत मुकादम की बेटी नूर मुकादम (27) इस्लामाबाद के सेक्टर एफ-7/4 इलाके में मंगलवार को मृत पायी गयी। शौकत मुकादम पूर्व में दक्षिण कोरिया और कजाकिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हैं।

अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि गोली लगने से नूर की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि हत्या के सिलसिले में नूर के एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। ‘समा टीवी’ ने इस्लामाबाद पुलिस के हवाले से कहा है, ‘‘हत्या में कथित तौर पर संलिप्त जहीर जफर को गिरफ्तार किया गया है।’’

हत्या से पाकिस्तान में राजनयिक मिशन और उसके कर्मियों की सुरक्षा पर सवाल उठा है। अफगानिस्तान विदेश कार्यालय ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की 26 वर्षीय बेटी को 16 जुलाई को इस्लामाबाद में कुछ देर के लिए अगवा कर लिया गया और उन्हें यातना दी गयी।

इस घटना से दोनों पड़ोसी देशों के बीच राजनयिक विवाद शुरू हो गया। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस्लामाबाद पुलिस को कथित अपहरण का कोई सबूत नहीं मिला।

Web Title: Former Pakistan diplomat's daughter murdered

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे