विदेश सचिव श्रृंगला ने भारतीय दूतावास के डिजिटल पुस्तकालय का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: February 18, 2021 22:45 IST2021-02-18T22:45:08+5:302021-02-18T22:45:08+5:30

Foreign Secretary Shringla inaugurates Digital Library of Embassy of India | विदेश सचिव श्रृंगला ने भारतीय दूतावास के डिजिटल पुस्तकालय का उद्घाटन किया

विदेश सचिव श्रृंगला ने भारतीय दूतावास के डिजिटल पुस्तकालय का उद्घाटन किया

मॉस्को, 18 फरवरी विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को रूस में स्थित भारतीय दूतावास के डिजिटल एवं ऑनलाइन पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इसके साथ ही भारत पर आधारित करीब 4,400 पुस्तकें रूसी लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेंगी।

इस साल अपनी पहली विदेश यात्रा पर मंगलवार को मॉस्को पहुंचे श्रृंगला ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की और उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव के साथ ‘‘सार्थक’’ बैठक की। इस दौरान दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।

भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मास्को में भारतीय दूतावास के डिजिटल एवं ऑनलाइन पुस्तकालय का उद्घाटन किया, जिसके साथ ही भारत पर आधारित करीब 4,400 डिजिटल पुस्तकें हमारे रूसी मित्रों के लिए उपलब्ध हो सकेंगी।’’

विदेश सचिव की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा भारत और रूस के बीच विशिष्ट रणनीतिक भागीदारी को गति प्रदान करेगी। यह इस साल होने वाली उच्च स्तरीय द्विपक्षीय यात्राओं के लिए आधार भी तैयार करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign Secretary Shringla inaugurates Digital Library of Embassy of India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे