जी-7 देशों के विदेश मंत्री रूस, चीन, ईरान के साथ तनाव कम करने के लिए बैठक करेंगे

By भाषा | Updated: December 10, 2021 21:57 IST2021-12-10T21:57:18+5:302021-12-10T21:57:18+5:30

Foreign ministers of G-7 countries will meet with Russia, China, Iran to reduce tension | जी-7 देशों के विदेश मंत्री रूस, चीन, ईरान के साथ तनाव कम करने के लिए बैठक करेंगे

जी-7 देशों के विदेश मंत्री रूस, चीन, ईरान के साथ तनाव कम करने के लिए बैठक करेंगे

लंदन, 10 दिसंबर (एपी) रूस,चीन और ईरान के साथ तनाव घटाने के लिए एकजुटता प्रदर्शित करने को लेकर विश्व के सात औद्योगिकृत देशों के समूह ‘जी-7’ के विदेश मंत्री उत्तर पश्चिम इंग्लैंड के बंदरगाह शहर लीवरपुल में सप्ताहांत में एकत्र हो रहे हैं।

बैठक की मेजबानी ब्रिटेन कर रहा है। ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस दो दिवसीय वार्ता से पहले शुक्रवार शाम अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जी-सात देशों के अन्य समकक्षों का अभिवादन करने वाली हैं।

यूक्रेन की सीमा के पास रूस के सैन्य जमावड़े, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के अपनी शक्ति प्रदर्शित करने और विश्व को कोविड-19 टीकाकरण के प्रयासों में कमी पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।

जी-7 देशों में ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign ministers of G-7 countries will meet with Russia, China, Iran to reduce tension

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे