मिस्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के पहली बार मामले सामने आये

By भाषा | Updated: December 18, 2021 16:22 IST2021-12-18T16:22:22+5:302021-12-18T16:22:22+5:30

For the first time cases of Omicron form of corona virus were reported in Egypt | मिस्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के पहली बार मामले सामने आये

मिस्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के पहली बार मामले सामने आये

काहिरा, 18 दिसंबर (एपी) मिस्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों की पहली बार पुष्टि हुई है। देश के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक तीन लोगों में कोरोना के बेहद संक्रामक माने जाने वाले इस स्वरूप का पता चला है।

मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि काहिरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आए कुल 26 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिनमें से तीन यात्रियों में कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि की गयी है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये यात्री कहां से आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए तीन में से दो लोगों में बीमारी का कोई लक्षण नहीं मिला है जबकि तीसरे में मामूली लक्षण देखे गए हैं। तीनों को काहिरा के एक अस्पताल में पृथकवास में रखा गया है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक तीनों यात्री दक्षिण अफ्रीका से आए थे।

मिस्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 900 से अधिक मामले सामने आए जबकि इस दौरान 43 मरीजों की मौत हो गयी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: For the first time cases of Omicron form of corona virus were reported in Egypt

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे