फ्रांस में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच बचावकर्मियों की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: December 9, 2020 20:58 IST2020-12-09T20:58:20+5:302020-12-09T20:58:20+5:30

Five rescuers killed, one injured in helicopter crash in France | फ्रांस में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच बचावकर्मियों की मौत, एक घायल

फ्रांस में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच बचावकर्मियों की मौत, एक घायल

पेरिस, नौ दिसंबर (एपी) फ्रांस की आल्प्स पर्वत श्रृंखला में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पर्वतीय बचाव दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सवोई प्रांतीय प्रशासन ने एक बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर मंगलवार शाम को टीम को सवोई क्षेत्र में एक प्रशिक्षण अभियान पर ले जा रहा था। हेलीकॉप्टर 1,800 मीटर (5.905 फुट) की ऊंचाई से नीचे गिरा।

अधिकारियों ने कहा कि जिंदा बचा सदस्य सूचना देने में सफल रहा और उसे ग्रेनोबल शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया है।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि मौसम बहुत खराब था।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट कर बचावकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि घायल पीड़ित अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है।

हादसे की जांच शुरु कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five rescuers killed, one injured in helicopter crash in France

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे