जर्मनी में भीषण तूफान के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण पांच लोग घायल

By भाषा | Updated: June 24, 2021 15:38 IST2021-06-24T15:38:36+5:302021-06-24T15:38:36+5:30

Five people injured due to hailstorm accompanied by severe storm in Germany | जर्मनी में भीषण तूफान के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण पांच लोग घायल

जर्मनी में भीषण तूफान के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण पांच लोग घायल

बर्लिन, 24 जून (एपी) दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी में भीषण तूफान के साथ रात भर हुई ओलावृष्टि के कारण पांच लोग घायल हो गए जबकि एक टीकाकरण केंद्र में पानी भर गया और उसे बंद करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ट्यूबिनजेन में बुधवार को रात भर हुई भारी बारिश के कारण टीकाकरण केन्द्र में बृहस्पतिवार के लिए तय टीकाकरण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक , समीपवर्ती रूटलिंजेन शहर में टेनिस की गेंदों के आकार के ओले बरसे जिनकी चपेट में आ कर पांच लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के कर्मचारी प्रभावित क्षेत्र में घरों के भूतल से पानी निकालने और सड़कों पर गिरे हुए पेड़ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं।

भारी बारिश के कारण यूरो फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत म्यूनिख शहर में जर्मनी और हंगरी के बीच खेला जा रहा मैच भी प्रभावित हुआ। मैच के दौरान खिलाड़ी और दर्शक भीग गए। स्टेडियम के कुछ हिस्सों से दर्शकों को हटा दिया गया। मैच हालांकि ड्रा रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people injured due to hailstorm accompanied by severe storm in Germany

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे