सीओपी26 में पहला मसौदा जारी, जानसन ने देशों से बाधाएं दूर करने का आह्वान किया

By भाषा | Updated: November 10, 2021 16:55 IST2021-11-10T16:55:04+5:302021-11-10T16:55:04+5:30

First draft released in COP26, Johnson calls on countries to remove obstacles | सीओपी26 में पहला मसौदा जारी, जानसन ने देशों से बाधाएं दूर करने का आह्वान किया

सीओपी26 में पहला मसौदा जारी, जानसन ने देशों से बाधाएं दूर करने का आह्वान किया

लंदन, 10 नवंबर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बुधवार को ग्लासगो में जलवायु शिखर सम्मेलन में लौटे और जैसे ही समझौते के तहत पहला मसौदा जारी किया गया, उन्होंने सभी देशों से ‘‘सारी बाधाओं को खत्म करने का आह्वान’’ किया।

इस मसौदे को ‘कवर डिसिजन’ का नाम दिया गया। वार्ताकारों को उम्मीद है कि यह सीओपी26 वार्ताओं का निष्कर्ष निकलेगा और विकसित देशों को विकासशील देशों की मदद के लिए प्रोत्साहित करेगा। इसमें तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि को रोकने के मकसद से उत्सर्जन में कटौती के लिए एक केंद्रीय लक्ष्य तय किया गया है।

मसौदा जारी होने के बाद जॉनसन ने कहा, ‘‘अगर हम तापमान में वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करना चाहते हैं तो हमें सभी बाधाओं को दूर करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वार्ताकारों की टीम जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई के सभी वादों को पूरा करने के लिए सीओपी26 के अंतिम दिनों में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं मंत्रियों और वार्ताकारों के साथ बैठक करूंगा और अब तक हुई प्रगति और कहां अंतराल को खत्म करना है, इस बारे में उनके विचार सुनूंगा। यह किसी भी देश के लिए बड़ी बात होगी और यह समय देशों को अपने मतभेदों को भुलाकर हमारी धरती और अपने लोगों को बचाने के लिए मिलकर काम करने का है।’’

जॉनसन ने पिछले सप्ताह ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।

अब तक सम्मेलन में कोयला आधारित बिजली उत्पादन को समाप्त करने, हरित प्रौद्योगिकी के वित्तपोषण और वनों की कटाई को रोकने सहित कई घोषणाएं की गई हैं। लेकिन, सम्मेलन में भाग लेने वाले लगभग 200 राष्ट्रों में वैश्विक तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के लिए समझौते पर सहमति नहीं बन पाई है।

जॉनसन के कार्यालय का कहना है कि जिन मुद्दों को अभी हल किया जा रहा है, उनमें ‘‘उत्सर्जन में कटौती पर राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के लिए एक साझा समय सीमा और देशों के लिए उनकी जलवायु कार्रवाई पर रिपोर्ट करने के लिए कोई परस्पर सहमत कार्यविधि’’ शामिल हैं।

अमीर देशों की ओर से जलवायु परिवर्तन के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील देशों को अधिक धन देने के वादे भी किए गए हैं, वहीं विकासशील देशों ने इस दिशा में कम से कम काम किया है।

जॉनसन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ वार्ता में गति लाने के प्रयास के तहत सरकारी अधिकारियों, वार्ताकारों और ‘सिविल सोसाइटी’ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। सीओपी26 सम्मेलन शुक्रवार को समाप्त होने वाला है, लेकिन बातचीत लंबी खिंच सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First draft released in COP26, Johnson calls on countries to remove obstacles

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे