रूस में ‘गनपाउडर’ की फैक्टरी में लगी आग: सात लोगों की मौत, नौ अन्य लापता

By भाषा | Updated: October 22, 2021 14:40 IST2021-10-22T14:40:32+5:302021-10-22T14:40:32+5:30

Fire at gunpowder factory in Russia: Seven dead, nine others missing | रूस में ‘गनपाउडर’ की फैक्टरी में लगी आग: सात लोगों की मौत, नौ अन्य लापता

रूस में ‘गनपाउडर’ की फैक्टरी में लगी आग: सात लोगों की मौत, नौ अन्य लापता

मॉस्को, 22 अक्टूबर (एपी) रूस में ‘गनपाउडर’ की एक फैक्टरी में विस्फोट होने और आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लापता बताये जा रहे हैं।

आपात स्थिति से जुड़े मंत्रालय ने बताया कि विस्फोट मॉस्को से लगभग 270 किलोमीटर (लगभग 167 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित रियाज़ान क्षेत्र में एक फैक्टरी में हुआ।

रूस की स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, घटना में लापता हुए लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंत्रालय ने बताया कि 170 आपात सेवा कर्मी और 50 वाहन मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

अधिकारी घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire at gunpowder factory in Russia: Seven dead, nine others missing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे