अफगानिस्तान में महिला पत्रकार की हत्या, ISIS पर हमले का शक

By स्वाति सिंह | Updated: December 10, 2020 18:21 IST2020-12-10T18:18:05+5:302020-12-10T18:21:24+5:30

अफगानिस्तान में नवंबर के मध्य से 2 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है। मिवंद से पहले 12 नवंबर को हेलमंद प्रांत में बम विस्फोट में एक अन्य पत्रकार एलिस डेई की मौत हो गई थी।

Female journalist Malalai Maiwand shot dead by unidentified gunmen in Afghanistan | अफगानिस्तान में महिला पत्रकार की हत्या, ISIS पर हमले का शक

पत्रकार मालालाई मिवंद को जलालाबाद में आज सुबह के व्यवस्ततम घंटों में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गोलियों से भून दिया।

Highlightsपूर्वी अफगानिस्तान में गुरुवार को एक महिला टीवी एंकर की हत्या कर दी गई। इस्‍लामिक स्‍टेट पर इस हमले का शक जताया जा रहा है।

पूर्वी अफगानिस्तान में गुरुवार को एक महिला टीवी एंकर की हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स की मानें तो नंगरहार प्रांत स्थित अपने घर से मलालाई मैवंद जैसे ही कार से निकलीं, हमलावरों ने उनकी कार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। हालांकि, अभी तक किसी ने भी हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इस्‍लामिक स्‍टेट पर इस हमले का शक जताया जा रहा है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सिन्हुआ के हवाले से बताया है कि एक अधिकारी ने कहा, 'एक निजी रेडियो टीवी स्टेशन में काम करने वाली महिला पत्रकार मालालाई मिवंद को जलालाबाद में आज सुबह के व्यवस्ततम घंटों में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गोलियों से हमला कर दिया।’ उनका कहना है कि अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि हमले में मिवंद का ड्राइवर भी मारा गया है।

इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक आतंकवादी का मुख्यालय पूर्वी अफगानिस्तान में हैं और अफगानिस्तान में आम नागरिकों पर हुए हालिया हमलों में से ज्यादातर की जिम्मेदारी उसने ली है। इस क्षेत्र में तालिबान की भी मौजूदगी है।

बता दें कि टीवी और रेडियो उद्घोषक के रूप में कार्य करने के साथ ही मैवंद एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं और अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के लिए काम करती थीं।

Web Title: Female journalist Malalai Maiwand shot dead by unidentified gunmen in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे