एफडीए पैनल ने मर्क कंपनी की कोविड-19 दवा का किया समर्थन
By भाषा | Updated: December 1, 2021 09:47 IST2021-12-01T09:47:03+5:302021-12-01T09:47:03+5:30

एफडीए पैनल ने मर्क कंपनी की कोविड-19 दवा का किया समर्थन
वॉशिंगटन, एक दिसंबर (एपी) अमेरिका में स्वास्थ्य सलाहकारों के एक पैनल ने मर्क कंपनी द्वारा निर्मित कोविड-19 की एक दवा के लाभों का हल्के बहुमत से समर्थन किया है। इसके साथ ही संक्रमण का इलाज घर पर करने के लिए पहली दवा के आधिकारिक तौर पर मंजूरी मिलने की संभावनाएं बढ़ गईं हैं।
अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) के पैनल ने 10 के मुकाबले 13 मतों के बहुमत से इस दवा का समर्थन किया और गर्भवस्था में इस दवा के लेने पर बच्चे में जन्म के साथ विकृति आने की आंशका सहित प्रतिकूल प्रभाव पर इसका लाभ भारी पड़ा।
दवा के लाभों और सुरक्षा संबंधी चिंताओं को लेकर चली घंटों बहस के बाद पैनल ने यह मंजूरी दी है।इलाज में इस दवा को शामिल किए जाने के समर्थन में अपनी बात रखनेवाले विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि इस दवा का इस्तेमाल गर्भवती महिलाओं द्वारा न किया जाए और एफडीए इस दवा को किसी मरीज को दिए जाने से पहले अतिरिक्त एहतियात की सिफारिशें करे और खास तौर पर उन महिलाओं की गर्भावस्था की जांच की जाए, जो बच्चा पैदा करनेवाली उम्र में हों।
दरअसल एफडीए पैनल की सिफारिशों को मानने के लिए बाध्य नहीं है और ऐसी संभावना है कि इस संबंध में साल के अंत तक में वह अपना निर्णय लेगा। मर्क ने खास तौर पर कोविड-19 के नए स्वरूप पर इस दवा (मोलनुपिरवीर) का परीक्षण नहीं किया है। लेकिन उसका कहना है कि कोरोना वायरस के अन्य स्वरूपों पर इसके प्रभाव के आधार पर इसमें इससे लड़ने की भी क्षमता होगी। लेकिन इस अनिश्चितता पर पैनल के सदस्य सहमत नहीं हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।